रांची (RANCHI) : राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है. बढ़ते अपराध को लेकर हर कोई डर के साये में जीने को मजबूर है. पुलिसिया तंत्र पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस की कार्यशैली देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे अगली घटना का इंतजार कर रहे हैं. बात चाहे हजारीबाग के एनटीपीएस डीजीएम हत्या की हो या राजधानी रांची में कारोबारी विपीन सिंह की हत्या या भाजपा के अरविंद टाइगर और आजसू के भानू साहू की हो. हर कोई पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहा है. पहले भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने 11 मार्च को हुई अमन साहू एनकाउंटर पर सीबीआई जांच की मांग की थी. अब कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने सवाल खड़ा कर दिया है.
अंबा ने तंज कसते हुए कहा कि किसी को जेल से लाने के दौरान एनकाउंटर कर के खुद की शाबासी लूटना कोई बड़ी बात नहीं है. जो अपराधी बाहर घूम रहे हैं पुलिस उनका एनकाउंटर करे या गिरफ्तार करे तब यह बात मानने वाली होगी की पुलिस लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल कर रही है.
अंबा प्रसाद ने सीधे तौर पर कहा कि किसी को बेड़ियों में जकड़कर एनकाउंटर कर दे रहें तो इससे राज्य की विधी व्यवस्था सुधरने वाला नहीं है. पूर्व विधायक ने सवाल उठाते हुए ये भी कहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. अंबा ने पुलिसिया तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब इतनी वारदातें हो रही तो पुलिस कर क्या रही है. जब आम लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो पुलिस किसकी सुरक्षा में लगी है.