पटना(PATNA):बिहार की 950 करोड़ की बहुचर्चित चारा घोटा मामले की राशि को सरकार जब्त करेगी. इसको लेकर बिहार सरकार सक्रिय हो गई है. बिहार सरकार के वित मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के न्यायालय ने माना कि घोटाला हुआ था, 28 साल पुराना मामला है. लोगों को सजा भी मिली है.कोर्ट ने कहा कि घोटाले की राशि जब्त की गई. इसी को लेकर सरकार 950 करोड़ के घोटाले की राशि जब्त कर उसे सरकारी खजाने में डाला जाएगा.यह निर्णय न्यायालय का था उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.लालू यादव हो या कोई और जिन्होंने घोटाला किया उनकी संपत्ति जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें राजद का जबाव
वहीं इस मामले को लेकर राजद नेता बीजेपी पर हमला बोला है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से बीजेपी राजनैतिक लड़ाई नहीं लड़ पाती है तो हर चुनाव के वक्त चारा घोटाला को याद दिलाने में लग जाते है. यह मामला न्यायालय में है, लेकिन हर चुनाव में टेप रिकॉड में एक की कैसेट बजाते रहते है.कल ही सरकार के भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर के यहां ed का रेड हुआ करोड़ों रुपए घर से निकला है. जब्त रुपए की राशि कहा जा रही है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचारियों की वजह ही नीतीश कुमार है.सरकार को पहले इसका जवाब देना चाहिए.