टीएनपी डेस्क (TNO DESK) : BJP के साथ हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जाने की अटकलों पर अब कांग्रेस ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे के बीच झारखंड में राजनीतिक अटकलों को लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी केशव महतो कमलेश ने कहा कि ये महज एक अफवाह है. उन्होंने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निजी काम से या झारखंड से जुड़े जनहित के कार्य से दिल्ली जाते हैं तो ऐसी अफवाह फैलाई जाती है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व महागठबंधन एकजुट हैं और, ऐसी सियासी अटकलें महज अफवाह है.
बताते चलें कि इन तमाम तरह के अटकलों के बीच कई तरह के कयास लगाए गए. इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक्स-हैंडल से मंगलवार शाम को किए गए एक नए ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में गरमागरम बहस छेड़ दी. इन सभी अटकलों के बीच, पार्टी ने अपने पोस्ट में लिखा, "झारखंड झुकेगा नहीं." इस ट्वीट ने राज्य में चल रही अटकलों को और हवा दे दी. ऐसे समय में पार्टी का ऐसा बयान राजनीतिक रूप से अहम हो गया है. इस बयान से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
JMM प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने किया पोस्ट
इस बीच, JMM प्रवक्ता कुणाल सारंगी का भी एक पोस्ट सामने आया है. उन्होंने लिखा, "घोड़े, तोपें, तलवारें और सेना सब आपकी हैं. मेरा राजा, भले ही जंजीरों में जकड़ा हो, फिर भी सबसे भारी है." उन्होंने आगे लिखा, "घाटशिला उपचुनाव हारने के बाद झारखंड में BJP सरेंडर मोड में है." कुणाल सारंगी ने आगे लिखा, "इनके नेतागण जान चुके है कि अगले 20 साल बीजेपी झारखंड की सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी. इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा-हर रोज एक नया सपना. पर सब ये जान लें, झारखंड ना झुका था-ना झुकेगा."
हेमंत के दौरे को लेकर अटकलें तेज़
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के दौरे पर हैं. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ हैं. इस दौरे के बाद झारखंड में चर्चा शुरू हो गई है कि हेमंत सोरेन अब नए गठबंधन बनाने में लगे हैं और ऑल इंडिया अलायंस को अलविदा कहकर BJP के साथ सरकार बनाने की राह पर हैं. कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने BJP नेताओं के साथ कई मीटिंग की हैं.
