गया(GAYA): गया में शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का गरीब चेतना सम्मेलन हुआ. भीड़ देख मंत्री संतोष कुमार सुमन जोश में आ गए और मंच से कहा 'कोई बोलतई रे. साथ में यह भी कहा कि यह आग लगी रहनी चाहिए. मंच पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी पूरे रंग में दिखे, और कहा अब भुइंया-मुसहर समाज बरगलाने वालों के झांसे में नहीं आएगा. जो हमारे साथ रहेगा, उसी को वोट मिलेगा. उनका इशारा साफ था कि अब हम वोट बैंक नहीं, किंग मेकर हैं.
जीत राम मांझी ने कहा 20 सीटें मिली तो शेरघाटी को बना देंगे जिला
मांझी ने शेरघाटी और गया की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें संसद भेजा और केंद्र में मंत्री बनवाया, साथ ही ऐलान किया कि 35 एकड़ में ट्रेनिंग सेंटर बनेगा, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.मांझी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ा दाव चला, और कहा कि अगर हमें 20 सीटें मिलीं, तो शेरघाटी को जिला बनाएंगे. इसके साथ ही समान शिक्षा कानून लागू करने की बात कही, ताकि अमीर-गरीब का भेद मिट सके.