पटना(PATNA):बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा खाका तैयार किया है.मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, राज्य ने वर्ष 2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए राज्य में बड़े पैमाने पर कौशल विकास, शिक्षा सुधार और नए विभागों के गठन की पहल शुरू की गई है.
तीन नए विभागों का गठन
सरकार ने युवाओं की जरूरतों और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए तीन नए विभाग बनाने का निर्णय लिया है.
1. युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग
2. उच्च शिक्षा विभाग
3. नागर विमानन विभाग
इन विभागों के गठन से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा अधिक संगठित तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी.
कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा
युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के माध्यम से अगले पाँच वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.इसके साथ ही उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई जाएँगी ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके.
उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार
नए उच्च शिक्षा विभाग का उद्देश्य है-उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार,अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा,तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा को मजबूत बनाना,सभी वर्गों के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना,राज्य सरकार का मानना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही युवाओं के लिए दीर्घकालिक रोजगार के अवसर सुनिश्चित कर सकती है.
नागर विमानन विभाग से नए रोजगार
राज्य में कई नए हवाई अड्डों का निर्माण चल रहा है और कई प्रस्तावित भी है. अलग से नागर विमानन विभाग बनने से निर्माण कार्यों में तेजी,औद्योगिक वातावरण को बढ़ावा,निर्यात की सुविधा,युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
एमएसएमई को बढ़ावा : मेगा स्किल सेंटर की स्थापना
सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय (MSME Directorate) के गठन की घोषणा भी की है.इसके माध्यम से प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएँगे.MSME से जुड़े कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.युवाओं को स्व-रोज़गार व नौकरी के अधिक अवसर मिलेंगे.बिहार मार्केटिंग प्रोमोशन कॉर्पोरेशन का गठन.नए बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना से कृषि, पशुपालन, बागवानी, हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में उत्पादों की गुणवत्ता,उपलब्धता और वितरण तंत्र को मजबूती मिलेगी.इससे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं के सुखद भविष्य, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार कार्य कर रही है.राज्य का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
.jpg)