रांची(RANCHI): झारखंड में जल्द ही रामगढ़ विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने वाला है. हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां अपने पार्टी विस्तार पर लग गए हैं. चुनाव के मद्देनजर पार्टी को और मजबूत करने के लिए आजसू पार्टी ने सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रखंडवार प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है.
प्रखंडवार विस्तार पर ज्यादा जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि विस्तार से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सभी प्रखंड अध्यक्ष गांव-गांव तक जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. इसके साथ ही नियुक्त प्रभारी लोगों से मुलाकात करेंगे और पार्टी के लिए वोट करने को कहेंगे.
प्रखंडवार प्रभारियों की हुई नियुक्ति
प्रखंड : प्रभारी
गोला : केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो
दुलमी : केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो एवं रविशंकर मौर्य
चितरपुर : केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर एवं हसन अंसारी
रामगढ़ ग्रामीण : प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस
रामगढ़ नगर : केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक एवं कुशवाहा शिवपूजन मेहता
रामगढ़ छावनी : केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत
कांग्रेस ने किया था मंथन बैठक
झारखंड कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मंथन बैठक कर चुकी है. दरअसल, यह सीट पहले कांग्रेस की ममता देवी के खाते में थी. विधायक के दोषी करार होने के बाद यह सीट खाली है. ऐसे में जल्द ही उपचुनाव होने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस चाहती है कि वह यह सीट फिर से वापस जीते.