लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा भक्सों कोयल नदी में नहाने के क्रम में एक बालक की डूबने से मौत हो गई. बालक फैज अंसारी अपने एक दोस्त के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित भक्सों कोयल नदी में 16 नवंबर को नहाने आया हुआ था. इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.
काफी मशक्कत के बाद निकाला गया शव
काफी मशक्कत के बाद भी कल बालक का शव 16 नवंबर को नहीं निकाला जा सका था. एनडीआरएफ की टीम गुरुवार को भी मौके पर पहुंची और भक्सों कोयल नदी से उसे निकालने का काम किया. एनडीआरएफ ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद इसे बाहर निकाला गया. शव लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
गहरे खाई में फस जाने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि पानी के अंंदर पत्थर के एक कोने की खाई में काफी अंदर तक बालक के चले जाने से इसकी मौत हो गई. मृतक फैज अंसारी शहरी क्षेत्र के न्यू आज़ाद बस्ती निवासी था और कक्षा छह में पढ़ाई करता था.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो