दुमका(DUMKA):जेएसएससी की अनियमितता के विरोध में दुमका के एसपी कॉलेज परिसर से युवा जन आक्रोश महारैली निकाली गई. छात्र समन्वय समिति के बैनर तले काफी संख्या में छात्र एसपी कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए. जहां से रैली की शक्ल में सरकार और जेएसएससी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय पहुंचकर सीएम के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.
युवाओं ने लगाया भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप
आपको बताये कि झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन द्वारा झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द किये जाने पर छात्रों ने कड़ा विरोध जताया. छात्र समन्वय समिति ने साफ तौर पर कहा कि यदि झारखंड सरकार और जेएसएससी जल्द ही पहल नहीं करेगी तो छात्र आने वाले समय मे संथाल परगना ही नहीं पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करने के लिए बाध्य होंगे. छात्र समन्वय समिति के नेता श्यामदेव हेम्ब्रम और राजीव बास्की ने कहा कि सरकार की ओर से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कई छात्रों की उम्र सीमा समाप्त होने को है, ऐसे में परीक्षा रद्द किया जाना कहीं से भी उचित नहीं है.
21 जनवरी 2024 को एक साथ 3 परीक्षा आयोजित किया जा रहा है
इतना ही नहीं 21 जनवरी 2024 को एक साथ 3 परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. जेपीएससी बैक लॉग, जेएसएससी सीजीएल और सीटेट की परीक्षा एक ही तिथि पर आयोजित होने से छात्रों के समक्ष दुविधा की स्थिति बन गयी है कि आखिर वो किस परीक्षा में बैठें और किस परीक्षा को छोड़ दें. छात्र नेता ने इसे छात्रों के साथ भद्दा मजाक बताया और कहा कि अगर परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.
रिपोर्ट-पंचम झा