गुमला (GUMLA): गुमला जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल कचहरी परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर होल्डिंग लगा रहा एक युवक 11 हजार बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे शऱीर का कई हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. युवक की पहचान लक्ष्मण नगर निवासी अशोक कुमार साहू के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने के बाद पिड़ित 20 फीट ऊंचाई से दो दीवारो के बीच तार लगे एक गड्ढे में गिरकर फंस गया था. जिसके बाद काफी मशक्कत से तार काटकर स्थानीय लोगों ने युवक को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन जांच उपरांत डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अपर समाहर्ता सत्येंद्र बड़ाइक, एसडीपीओ सुरेश यादव सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे. ज्ञात हो कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के द्वारा पोस्टर लगाने का काम गुरु कृपा फ्लेक्स को दिया गया है. जिसमें जागरूकता अभियान का पोस्टर साटने के लिए के दौरान युवक करंट की चपेट में आया.
रिपोर्ट. सुशिल सिंह