गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के बेंगाबाद थाना इलाके के छाताबाद गांव निवासी नागो पाशी की मौत बेंगाबाद थाना पुलिस के कस्टडी में हो गयी. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, तो दूसरी तरफ मृतक नागो के शरीर के कुछ हिस्से में जख्म के निशान होने की बात कही जा रही है. हालाकि इसका पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत
मृतक के परिजनों ने मृतक को करंट देने का गंभीर आरोप भी लगाया है. नागो पाशी की मौत के बाद उसके शव को थाना के चौकीदार के जरिए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान पुलिस जवान भी सदर अस्पताल में मौजूद थे. परिजन लुटन का आरोप है कि वो कल अपने चाचा से मिलने गया था, उस वक्त थाना प्रभारी के साथ वरीय अधिकारी भी थाना में मौजूद थे, लेकिन उसे मिलने नही दिया गया, और कहा गया की अब जो होगा दूसरे दिन होगा.इसके बाद वो वापस घर आ गया.
जवाब देने से कतरा रहे अधिकारी
वही दूसरे दिन सोमवार को परिजनों को जानकारी मिली कि नागो पाशी की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक नागो पाशी को रविवार को बेंगाबाद थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मृतक की मां अनपी देवी की हत्या कल रविवार को हुई थी. इसके बाद ही संदेह के आधार पर पुलिस ने बेटे नागो को पूछताछ के लिए हिरासत के लिया था. वही दूसरे दिन नागो की मौत हो गई.
संदेह के आधार पर की जा रही थी पूछताछ
इस मामले में जब एसडीपीओ अनिल सिंह को कई बार कॉल किया गया, लेकिन एसडीपीओ ने कॉल रिसीव नहीं किया. जबकि डीएसपी संजय राणा ने कहा कि अभी कुछ कहना सही नहीं, कुछ देर बाद ही कहा जा सकता है, लेकिन मामले में पुलिस की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार