रांची(RANCHI): राज्य के लोगों का काम आसानी हो सके इसके लिए आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तीसरे फेज की शुरुआत 24 नवंबर से होना है. लेकिन इससे पहले राज्य में राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा इस कार्यक्रम को फेल बता रही है तो गठबंधन के सहयोगी इसे गरीबों के कल्याण का कार्यक्रम बता कर सरकार का बचाव करने में लगी है.
सीपी सिंह ने कार्यक्रम को बताया फेल
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ अपना प्रचार प्रसार करने के लिए चलाया जा रहा है. जहां भी कैम्प लगता है वह सिर्फ दिखावे का रहता है कोई गरीब का काम नहीं हो पाता. सीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के जरिए अपना और अपने पार्टी का सरकारी खर्च पर प्रचार करने में लगे है. जनता आज भी भटक रही है. सरकार के अधिकारी बेलगाम है और गरीबों का शोषण करने में लगे है.
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने सीपी सिंह के बयानों का किया पलटवार
इसपर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि भाजपा की आदत हो गई है बिना मुद्दा के राजनीति करने की. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सीधे सरकार ग्रामीण के द्वार पर पहुंच कर उनकी समस्या को हल करने में लगी है. यही कारण है कि भाजपा को देखा नहीं जा रहा है.इस कार्यक्रम में onspot सभी आवेदन का निष्पादन किया जाता है. जिससे किसी आवेदनकर्ता को कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ता है.