रांची(RANCHI): अडाणी समूह में एलआईसी और सीबीआई के निवेश को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस की ओर से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला गया.
पूंजीपतियों से मिल भाजपा ने लूटा गरीबों की कमाई
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा पर पूंजीपतियों को संरक्षण देने और देश के मध्यम वर्ग की गाढ़ी कमाई को डूबाने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग ने अपनी खून-पसीने की कमाई को एलआईसी और सीबीआई निवेश किया था, उसने सोचा था कि ये संस्थायें भारत सरकार की है, यहां उनकी कमाई सुरक्षित रहेगी, लेकिन यहां तो सरकार ही लूटेरा निकला, उसने उनकी गाढ़ी कमाई को अपने पूंजीपति मित्रों के कारोबार में लगा दिया, उनकी सारी जमा राशि डूब रही है, एलआईसी और सीबीआई को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है.
कांग्रेस ने बिछाया था देश में संसाधनों का जाल
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ने पूरे देश में संसाधनों का जाल बिछाया था, अब उसकी लूट हो रही है, कोई भी कांग्रेसी कार्यकर्ता इस लूट को अपनी आंखों से देख नहीं सकता. आज जब अडाणी डूब रहा है, और उसके साथ मध्यम वर्ग की गाढ़ी कमाई भी डूब रही है. इसके जिम्मेवार और कोई नहीं भाजपा की सरकार है. 81 हजार करोड़ एलआईसी का, 27 हजार करोड़ एसबीआई का पैसा कहां गया? भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ेगी?
आपकी यारी देश पर भारी
जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपकी यारी इस देश पर भारी पड़ रही है, प्रधानमंत्री मोदी जो चाहते हैं, वो हम नहीं होने देंगे. एसबीआई, एलआईसी कांग्रेस ने बनायी है, कांग्रेस इसकी हिफाजत की लड़ाई भी लड़ेगी, पूरे देश में चरणबद्ध आन्दोलन किया जायेगा. हम सरकार की इस तानाशाही को खत्म कर मानेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम की अगुवाई में निकाले गये इस मार्च में मंत्री बादल, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, ददई दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल रहें.