सरायकेला(सरायकेला): झारखंड में अवैध शराब की बिक्री चरम पर है. अकसर कई लोगों को देशी शराब मौत के मुंह में ठकेल जाता हैं. इसी तरह की घटना सरायकेला जिला से सामने आई है जहां 28 वर्षीय युवक की शराब पीने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने ही गांव के निवासी देशी महुआ शराब व्रिकेता के दुकान से शराब पीता था.बता दे कि सरायकेला के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के जुगीपाड़ा गांव में देशी महुआ शराब पीने से 28 वर्षीय कृष्ण दास की मौत शनिवार की दोपहर को हो गई वहीं यह घटना उसी गांव के निवासी सुधीर कुम्हार जो की गांव में ही देसी महुआ शराब बेचता है उसी के दुकान से देसी शराब पीने से युवक की मौत हो गई.
घटना के 5 घण्टें के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद मृतक युवक शराब व्रिकेता के ही दुकान में बेहोश हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे होश में लाया गया जिसके बाद देखते-देखते मृतक युवक तड़पने लगा और फिर शराब व्रिकेता के ही दुकान पर युवक ने अपना दम तोड़ दिया. जिसके बाद युवक को मरते हुए देख शराब व्रिकेता सुधीर कुम्हार अपने दुकान में ताला लगाकर दौड़े-दौड़े नीमडीह थाना पहुंच कर पुलिस को युवक की मरने की सूचना दी जिसके बाद प्रसाशन द्वारा घटना स्थल पहुंच कर आस-पास लोगों से पूछताछ कर जांच शुरु कर इसकी जानकारी बड़े अधिकारीयों को दी. जहां पांच घंटे बाद पुलिस द्वारा मृतक दास की बॉडी को पने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए सरायकेला सदर हस्पताल भेजा गया.साथ ही आगे की कागजी कारवाई करने में पुलिस जुट गई हैं.
मां के गोद में तड़प-तड़प कर दम तोड़ा युवक
वहीं मृतक युवक की मां को जब युवक की बेहोश होने की जानकारी मिली तब मां भी दौड़ी-दौड़ी घटना स्थल पहुंची जहां तड़पते बिखलते हुए देख अपने बेटे को आगोस में लेकर फूट-फूट कर रोने लगी तभी युवक नें अपनी मां के ही गोद में अपना दम तोड़ दिया.
सांसद ने दिया आश्वासन
युवक की मौत के बाद मां और ग्रामीणों संजय सेठ से जाकर मिले साथ ही सभी ने आंखो देखी घटना और आप बीती कहानी सुनाई. जिसके बाद सांसद संजय सेठ ने सभी को न्याय का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही अवैध देसी शराब चुलाई और बिक्री को लेकर डीआईजी और एसपी से बात कर कारवाई की मांग करेगें.
कुछ दिन पहले ही हुई थी युवक की शादी
बता दे कि इस घटना के बाद गांव के सैकडो महिलाओं के चेहरे में उदासीनता और डर देखी जा रहीं. ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक कृष्ण दास की हाल ही में शादी हुई थी और उसकी पत्नी कुछ ही दिन पूर्व अपने मायके गई है. युवक की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने कहा की कई बार शराब बेचने पर इसका विरोध भी किया था. परंतु शराब विक्रेता को पुलिस का सहयोग मिलने के कारण उसका मनोबल दिन प्रति बढ़ गया. गांव वालो ने बताया कि नीमडीह थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दूरी इस गांव में तीन चार लोग देशी शराब की बिक्री करते है. ग्रामीणों ने कहा कि अब हमारी ओर से मन बना लिया गया है कि राजपाल ओर डीआईजी को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपगें.और शराब चुलाई ओर बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन करेगा.
रिपोर्टः विरेन्द्रर मंडल