टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-राज्य सरकार पढ़ाई-लिखाई के लिए बेहद ही जागरुक है. उसकी ख्वाहिश है कि गांव-गांव में शिक्षा का अलख जले और छात्रों को पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी पैदा न हो. लिहाजा, लगातार उसकी कोशिश है कि हर संभव मदद छात्र-छात्राओं किया जा सके. ऐसा ही कुछ झारखंड सरकार ने उन छात्र-छात्राओं को साइकिल देने का फैसला लिया है. जिन्हें साइकिल नहीं मिली थी. राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के 8.15 लाख छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में साढ़े चार हजार रुपये जल्द जमा करेगी. यह राशि डीबीटी की जाएगी. इन विद्यार्थियों को समय पर साइकिल नहीं मिल सकी थी.
कैबिनेट ने दी थी स्वीकृति
जिन छात्रों को समय पर साइकिल नहीं मिल सकी थी, अब इसके लिए राशि उनके खाते में डाली जाएगी, कैबिनेट की स्वीकृति के बाद कल्याण विभाग ने इससे संबंधित संकल्प शुक्रवार को जारी कर दिया . इसके तहत वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में हर साल 122 करोड़ यानि कुल 366 करोड़ रुपये की राशि छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
टेंडर नहीं होने से साइकिल नहीं मिली थी
साइकिल नहीं मिलने के पीछे वजह वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में साइकिल के लिए टेंडर नहीं हो पाना रहा. जिसके चलते क्लास आठ में पढ़ने वाले एससी, एसटी औऱ ओबीसी श्रेणी के छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिल पाई थी. उस समय क्लास आठ में पढ़नेवाले छात्र अब नौवीं,दसवीं और 11 वीं क्लास में पहुंच गये हैं. लिहाजा, इन वंचित छात्रों को साइकिल के बदले पैसे देने का फैसला लिया गया है. उक्त तीनों वित्तीय वर्ष के पैसे पीएल खाते में पहले से रखी हुई है. कैबिनेट ने साइकिल के बदले राशि डीबीटी करने के लिए वित्त विभाग की ओर से इस साल तीन जुलाई को जारी पत्रांक को शिथिल किया है. साथ ही कल्याण विभाग की ओर से पूर्व में जारी संकल्प में संशोधन किया है. इसके साथ ही यह भी तय हुआ है कि आने वाले सालों में राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदकर ही देगी.