धनबाद(DHANBAD) | पैंतरा सिर्फ साइबर अपराधी ही नहीं बदल रहे बल्कि एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले भी नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसा ही एक मामला शनिवार को धनबाद- बोकारो मुख्य मार्ग सिनेमा हॉल के समीप स्थित महुदा बैंक आफ इंडिया की एटीएम में हुआ है. इस एटीएम में अपराधियों ने बड़ी चतुराई से ऐसी व्यवस्था की कि किसी को पता भी नहीं चले और निकलने वाले पैसे बिना किसी हर- हर ,पट- पट के उन तक पहुंच जाए. सूचना के अनुसार यह सब हुआ है शनिवार दोपहर को.
पैसा निकलने वाली जगह पर लगी हुई थी पट्टी
सूत्र बताते हैं कि एटीएम में जिस जगह से पैसा निकलता है, उस स्थान पर काले रंग की एक बहुत ही सूक्ष्म पट्टी लगा दी गई थी. जिससे कि पैसा निकालने वालों का पैसा वहीं ठहर जाए और ग्राहक एटीएम को दोष देते हुए चला जाए. फिर अपराधी उस पैसे को निकाल कर ले जाये. ऐसा ही हुआ है अतिलाल महतो के साथ. हालांकि उनकी सूझबूझ और चालाकी से उनके ₹8000 बच गए. अतिलाल लाल महतो महुदा के नागदा के निवासी है. उनके अनुसार₹8000 बैंक आफ इंडिया की एटीएम से निकासी के लिए उन्होंने रिक्वेस्ट डाली. उनके खाते से पैसा कट गया बावजूद इंतजार करने के बाद भी पैसे नहीं निकले. तो बाहर निकाल कर लोगों को अपनी परेशानी बताई. तभी कुलटांड निवासी अजीज अंसारी ने कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटना इस एटीएम में घटी थी.
सुझाव पर अमल किया तो बच गया पैसा
आप एक बार पैसा निकासी स्थान को जाकर चेक करे. जब अति लाल महतो पैसा निकासी स्थान को चेक किया तो एक काले रंग का बोर्ड नुमा सूक्ष्म पट्टी पैसा निकालने वाली जगह के मुंह पर लगी हुई थी और उसी में उनका पैसा फंसा हुआ था. अति लाल महतो ने जब पट्टी को हटाया तो पैसा स्वतः बाहर आ गया. तो क्या एटीएम मशीन की कभी चेकिंग नहीं होती. क्या अपराधी या शातिर चोर एटीएम मशीन में कुछ भी कर सकते है. गार्ड रखने की व्यवस्था तो अब धीरे-धीरे खत्म ही हो रही है. वैसे भी एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. आज सामाजिक तत्व एटीएम से लगातार छेड़छाड़ कर रहे है. बैंक वाले इसे गंभीरता से नहीं लेते, नतीजा होता है कि ग्राहकों का पैसा अपराधियों की जेब में चला जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो