धनबाद(DHANBAD) : बीते 10 सालों में 15 से 24 साल के युवाओं में आत्महत्या के मामले काफी अधिक बढ़े है. इसके तेजी से बढ़ने के पीछे कई कारण गिनाये जाते है. रिसर्च में तरह-तरह की बातें सामने आती रही है. लेकिन आखिर क्या वजह है कि युवा परेशानियों से लड़ने के बजाय आत्महत्या को चुन रहे है. धनबाद में घटित एक घटना ने तो सबको चौंका दिया है. कार से पहुंचा युवक ट्रेन आने का इंतजार करता है, फिर ट्रेन जैसे आती है, युवक कार से निकलकर कूद पड़ता है. उसके बाद उसके शरीर के चिथड़े उड़ जाते है.अगर कोई व्यक्ति कार से घर से निकले और रेलवे लाइन के पास खड़ी कर ट्रेन के सामने कूद जाए और उसका शरीर टुकड़ों में बंट जाए तो यह घटना सबको परेशान करेगी ही.
आज के लोग इतने कमजोर क्यों हो गए हैं किजान देने में तनिक विलंब नहीं करते, आखिर लोग परिस्थितियों से जूझने के बजाय आत्महत्या के रास्ते को क्यों चुन रहे हैं, यह सब ऐसे सवाल है, जो समाज को रह रहकर झकझोर रहे है. क्या लोगों में साहस और धैर्य की कमी हो गई है, क्या लोग जीवन लीला ही समाप्त कर लेना आसान समझ रहे है. धनबाद-प्रधानखंता रेलखंड के बीच ढोकरा ब्लॉक हाल्ट के पास सोमवार को घटी घटना ने सबको अपने-अपने ढंग से सोचने को मजबूर कर दिया है. ऐसा करने वालों को कौन समझाए कि जिंदगी अनमोल है. ऐसे यूं बर्बाद करना प्रकृति के प्रिय उपहार के साथ धोखा है. सोमवार को कार पर सवार होकर पहुंचे विशाल आनंद नामक युवक ने सिंदरी -धनबाद सवारी गाड़ी ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. घटना सुबह नौ बजे के आसपास की है. लोग बताते हैं कि ढोकरा ब्लॉक हाल्ट के पास यह घटना हुई.
खबर मिलने पर युवक के पिता सहित आसपास के लोग पहुंचे और मृतक की पहचान की. मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. उसे डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी है. घटना को लेकर परिवार में मातम है. पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 2 साल पहले विशाल आनंद ने प्रेम विवाह किया था. जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह 9 बजे सफेद रंग की i20 कार पर सवार होकर विशाल आनंद ब्लॉक हॉल्ट के पास पंहुचा. फिर कार कड़ी कर ट्रेन का इंतजार करने लगा. उस समय धनबाद सिंदरी सवारी ट्रेन प्रधानखंता की ओर से तेज गति से आ रही थी. विशाल कार से उतरकर रेलवे लाइन के पास पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद गया. ट्रेन की चपेट में आते ही आनंद का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वह सीमेंट का कारोबारी था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो