रांची(RANCHI): चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में गैंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. जिसे रिम्स रांची इलाज के लिए भेजा गया.बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली की राहुल गैंग के कुछ सदस्य जंगली इलाके में बैठ कर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना के बाद पुलिस जैसे ही पहुंची अपराधियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक अपराधी घायल हुआ है.
जिस अपराधी को गोली लगी है, उसकी पहचान ज़ुबैर अंसारी के रूप में हुई है. यह घटना पिपरवार में शनिवार की सुबह करीब तीन बजे हुई है. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अपराधी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल से कई समान भी बरामद किए गए है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है
.jpg)