देवघर (DEOGHAR) : योग गुरु बाबा रामदेव बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने रविवार को देवघर पहुंचे. बाबा मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे वैदिक रीति-रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ बाबा रामदेव को पूजा का संकल्प कराया गया. बाद में गर्भगृह पहुंचकर बाबा रामदेव ने पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. इस अवसर पर देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, बाबा रामदेव के समर्थक सहित स्थानीय तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे.
पारसनाथ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे बाबा रामदेव
रामदेव बाबा ने कामना लिंग से की गई याचना के बारे में कहा कि पूरे विश्व में शांति, देश का कल्याण देशवासियों की खुशहाली और तरक्की के साथ विश्वभर में सनातन धर्म की गूंज बने इसकी कामना बाबा बैद्यनाथ से योग गुरु रामदेव ने की. बता दें कि बीते दिन दोपहर बाद हवाई मार्ग से बाबा रामदेव देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां गर्मजोशी के साथ उसका स्वागत किया गया था. उसके बाद वह सीधे गिरिडीह स्थित पारसनाथ गए थे. जहां जैन मुनि के महा पारणा महोत्सव में शामिल हुए थे. बाबा रामदेव रविवार को गिरिडीह से सीधा बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद वह सीधा एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना हुए.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर