रांची(RANCHI) - कई देशों में येलो वैक्सीन की अनिवार्यता है. वहां अगर आप यह टीका लेकर नहीं गए तो आपको आने नहीं दिया जाएगा. आपका वीजा रद्द कर दिया जाएगा. झारखंड के लोगों को इसके लिए पटना जाना पड़ता था या फिर कोलकाता, लेकिन अब यह सुविधा रांची में हो रही है.
जानिए क्या सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
सामान्य रूप से अगर आप विदेश की यात्रा करना चाहते हैं तो हाल के दिनों में कोरोना वैक्सीन लगाना अनिवार्य था. बहुत सारे हमें येलो वैक्सीन लेना अनिवार्य है. खास तौर पर अफ्रीका और दक्षिण अमेरिकी देशों में इस वैक्सीन की अनिवार्यता है. झारखंड के जो लोग इन देशों की यात्रा करना चाहते हैं.उन्हें यह व्यक्ति लगाना अनिवार्य.
झारखंड में पहली बार येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर खुलेगा
झारखंड में पहली बार रिम्स में येलो फीवर वैक्सीनेशन सेंटर खुलने जा रहा है. इसकी तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने रिम्स का निरीक्षण भी किया है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ कैलाश कुमार ने कहा है कि झारखंड के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे इसके लिए पटना या कोलकाता का चक्कर लगाने से बच सकें. रिम्स के पीएसएम विभाग में यह वैक्सीन सेंटर बनेगा. इस वैक्सीन से मनुष्य के शरीर में 10 दिन के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है जिससे वह व्यक्ति पीत ज्वर से संक्रमित नहीं होता है. यह प्रावधान कुछ ही देशों में अनिवार्य बनाया गया है.