टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-वेस्टइंडीज टूर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी . इसाबार भारतीय टेस्ट टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी जगह बनाई है. राष्ट्रीय टीम में चयन होने के बाद यशस्वी काफी खुश नजर आ रहें हैं . उन्होंने कहा कि इसे लेकर घबराहट और रोमांच दोनों था. जायसवाल ने पीटीआई-भाषा को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा कि टेस्ट टीम में उनका नाम देखकर उनके पिता भावुक हो गये थे. उन्होंने कहा, ‘ मेरे पिता इस खबर को सुनकर रोने लगे थे.’
एनसीए जायेंगे यशस्वी जायसवाल
यशस्वी ने बताया कि वह एक-दो दिन में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे. जायसवाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं अपने तरीके से खेलना चाहता हूं.’ राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा, इस टीम के उनके साथी ट्रेंट बोल्ट और जो रूट ऐसे दिग्गजों के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राष्ट्रीय टीम में जायसवाल की दावेदारी का समर्थन कर चुके हैं.’