दुमका(DUMKA): प्रशासन के लाख सख्ती के बाबजूद दुमका में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन सड़क दुर्घटना में दुमका की सड़कें रक्त रंजित हो रही है और लोग असमय काल कलवित हो रहे हैं. ताजा मामला हंसडीहा थाना के बनियारा गांव का है, जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार दंपत्ति को चपेट में ले लिया. इस घटना में पति पत्नी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
पिकअप वैन ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला
जानकारी के अनुरूप बिहार के बांका जिला के बोंसी थाना के रांगा निवासी श्रवण लाल अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ भादो पूर्णिमा के मौके पर बासुकीनाथ धाम पूजा अर्चना के लिए घर से निकले थे. हंसडीहा थाना के बनियारा गांव के समीप सामने से आ रही पिकअप वैन ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही दंपत्ति की मौत हो गयी. पिकअप वैन में डाभ लोड है जो पश्चिम बंगाल से बिहार के किसी थोक मंडी में पहुचाने जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप वैन काफी तेज रफ्तार में था.
सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और शव को कब्जे में लिया. बाइक नम्बर के आधार पर मृतक की पहचान होने पर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया.
इस वर्ष अब तक लगभग 80 लोगों की सड़क दुर्घटना में गयी जान
आंकड़ों को देखें तो इस वर्ष लगभग 80 लोगों की जानें सड़क दुर्घटना में गयी है. आंकड़ों के मद्देनजर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने 2 महीने पूर्व जिला में योगदान देते ही सबसे पहले यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए थाना स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को कड़ी कार्यवाई की चेतावनी भी दी गयी. इसके बाबजूद सड़क दुर्घटना में जान गवाने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक ऐसे ही सड़के रक्त रंजित होता रहेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा