देवघर(DEOGHAR):प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है.लोगो को मुँह की गंदगी और बीमारी से बचाव की जानकारी दी जाती है.देवघर सदर अस्पताल में भी ओरल हेल्थ डे मनाया गया. सिविल सर्जन रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकारी चिकित्सक, सभी डेंटल सर्जन और पारा मेडिकल कर्मी शामिल हुए.
लोगों को ओरल हेल्थ के प्रति जागरुक किया गया
आपको बताये कि वर्ल्ड ओरल हेल्थ दिवस पर लोगों में जागरुकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को जानकारी हो सके कि कैसे लोगों को अपने ओरल हेल्थ का ख्याल रखना है. वहीं इस दौरान ओरल हेल्थ पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई.
ओरल हेल्थ को ऐसे मेंटेन करें और गंभीर बीमारी से बचे
मुँह, जीभ, दांत को स्वस्थ हमेशा रखे नही तो गंभीर बीमारी से आप ग्रसित हो सकते है. इसके लिए आप दिन में दो बार ब्रश करें.तम्बाकू और ध्रूमपान का सेवन बिल्कुल न करें.मुंह की साफ सफाई रखें.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा