जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):
जमशेदपुर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भविष्य में वैश्विक ग्रीन हाईड्रोजन अर्थव्यवस्था को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.जिसमे ग्रीन हाईड्रोजन के उपयोग और लाभ पर विशेषज्ञों ने अपनी अपनी राय दी, वहीं इसके साथ ही इसकी बढ़ती मांग पर भी चर्चा की.कार्यशाला में औद्योगिक विकास एवं आम आदमी के जीवन में ग्रीन हाईड्रोजन एनर्जी से पड़नेवाले प्रभावों के उपर उपस्थित विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिये और इसके विकास के लिये केन्द्र सरकार एवं झारखण्ड सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप में बताया गया.
यह ग्रीन हाईड्रोजन एनर्जी पर पहला कार्यक्रम है
इस मौके पर कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि संभवत यह ग्रीन हाईड्रोजन एनर्जी पर पहला कार्यक्रम है जो चैम्बर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले 25 अगस्त 2023 को देश के सर्वप्रथम हाईड्रोजन इंधन प्लांट के जमशेदपुर में स्थापना के लिए झारखण्ड सरकार के उद्योग विभाग और टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस के संयुक्त उपक्रम टीजीईएसपीएल के बीच राजधानी रांची में स्थित प्रोजेक्ट भवन में हुये एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के दौरान सिंहभूम चैम्बर के प्रतिनिधि उपस्थित होकर इसके सहभागी बने थे.
टाटा स्टील के चीफ, सस्टेनेबलिटि एंड डिकार्बोनाईजेशन प्रोजेक्ट ने दी अपनी राय
टाटा स्टील के चीफ, सस्टेनेबलिटि एंड डिकार्बोनाईजेशन प्रोजेक्ट अजीत कोठारी ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा स्टील के उत्पादन में ग्रीन हाईड्रोजन को उपयोग में लाकर कैसे कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा रहा है.इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक नवीन श्रीवास्तव ने भी इसपर अपने अनुभवों को साझा किया.पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मनीष सोनी, निदेशक प्राईस वाटर हाउस कूपर्स इंडिया ने हाइड्रोजन इकोनोमी प्रोग्राम के विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा