जमशेदपुर(Jamshedpur): जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यह भिड़ंत तब हुई जब जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो बजट को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे थे. तभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई को लेकर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, इसी बीच कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
कैसे शुरू हुआ विवाद
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सांसद विद्यूत वरण महतो के आवास के बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पार्टी एक दुसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी. इसी बीच मामला बिगड़ने लगा, घंटों इस तरह का एक दूसरे के बीच विवाद होता रहा. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. जिसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी आक्रोश में आ गई और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को धक्का देकर वहां से भगाने लगी.
रिपोर्ट:रंजीत ओझा
क्यूआरटी टीम को किया गया तैनात
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने क्यूआरटी टीम को भी सांसद कार्यालय के समक्ष तैनात कर दिया.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर