देवघर(DEOGHAR): देश आज 15 अगस्त के दिन अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देश भक्ति में आज सारा देश डूबा हुआ है. वहीं सबसे हटकर बाबा नगरी देवघर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां भोले के भक्त कावड़ यात्रा के दौरान भी देश भक्ति नहीं भूले, और बाबा की श्रद्धा के साथ देशभक्ति भी निभाया. इस दौरान कांवड़ियों ने अपनी कावड़ में तिरंगा झंडा बांधकर बाबा भोलेनाथ की धाम पहुंचे.
बाबा नगरी में दिखा भोले भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम
आपको बताएं कि इसका नजारा देवघर के कांवरिया पथ से लेकर रुट लाइन पर भी स्पष्ट देखा जा रहा है. सुल्तानगंज से कांवर में जल भरकर बाबाधाम पहुंचने वाले कांवरिये आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने कांवर में तिरंगा के साथ कांवर यात्रा कर रहे है.कांवर लेकर तेजी से बोलबम और हर हर महादेव का नारा लगाते बाबाधाम की ओर बढ़ते कांवड़ियों में शिव भक्ति के साथ देश और राष्ट्र भक्ति का जज्बा भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है.
कांवड़ में तिरंगा बांध चल रहे हैं कांवरिया
स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से बोल बम के नारे के साथ शान से अपने कावड़ पर तिरंगा फहराते कांवरिये भारत माता की जय का नारा भी बुलंद कर रहे है.अपने कावड़ और हाथों में तिरंगा लहराते बाबाधाम पहुंचने वाले ये कांवरिये बाबा से अलग-अलग कामना इस कामनालिंग से करना चाहते है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा