रांची(RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में जुआ का खेल जोरों से जारी है. बंगाल से सटे इलाकों में बंगाल के लोग हब्बा डब्बा के जरिए जुआ खेला रहे है. ऐसे में जुआ में पैसा हारने के बाद जुआड़ी घर के महिलाओं के गहने जेवर और राशन को बेचना शुरू कर दे रहे है. जुआ का खेल बढ़ता देख मूरी की महिलाओं ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम से इसकी शिकायत किया. जिसके बाद ग्रामीण एसपी ने सिल्ली डीएसपी के नेतृव में एक टीम गठित कर छापमेरी किया.जिसमें पांच जुआड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मुरी थाना क्षेत्र पुरुलिया से सटा हुआ है. यहना से हर दिन महिलाएं पुलिस को बता रही थी कि मुरी क्षेत्र में जुआ का धंधा जोर से चल रहा है, क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं के पति या परिजन उनके जेवरात जुआ में हार जा रहे है. जिससे उनकी ज़िंदगी बर्बाद हो रही है.ऐसी सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी किया जिसके बाद रंगे हाथ पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके पास से 84 हजार नगद, बोलेरो वाहन,सात मोटरसाइकिल,06 मोबाइल फोन,जुआ खेलने वाला हब्बा डब्बा किया है.