जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):शहर की महिलाएं सुरक्षित नहीं है. हर दूसरे दिन महिलाएं स्नैचिंग का शिकार हो रही है. स्नैचर्स महिलाओं को ज्यादा टारगेट कर रहे है. लेकिन पुलिस बेबस नजर आ रही है. हाल ही के दिनों 15 से अधिक महिलाओं को स्नैचर्स अपना शिकार बना चुके हैं. पुलिस सिर्फ केस दर्ज कर रही है, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है.
हर घटना का सीसीटीवी फुटेज लगा पुलिस के हाथ
स्नैचिंग की हर घटना का सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगा है. इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है. पूछने पर पुलिस बताती है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. शुक्रवार को भी गोविंदपुर में एक बुजुर्ग महिला से स्नैचिंग हुई, इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए.
सुबह- सुबह दे रहे घटना को अंजाम
स्नैचर्स सुबह-सुबह स्नैचिंग की घटना को ज्यादातर अंजाम दे रहे हैं. पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली महिलाएं या मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं स्नैचर्स के टारगेट पर हैं. स्मैचर्स का इतना खौफ है कि महिलाओं ने अब जेवर पहनना भी छोड़ दिया है. इस साल अब तक शहर में 40 से अधिक महिलाओं से स्नैचिंग हुई है.
कई आरोपी पकड़े गए फिर भी नहीं रुक रही स्नैचिंग
वहीं पुलिस ने स्नैचिंग करने वाले कई बदमाशों को पहले पकड़ा था. सभी जेल भी गए थे. लेकिन जेल से घुटने के बाद आरोपी फिर स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे है. स्नैचर्स पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है.