गुमला(GUMLA):झारखंड सरकार की ओर से 21 से 50 साल की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्धेश्य से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तह महिलाओं को प्रति महीने एक हजार यानि सालाना 12 हजार रुपये दी जाएगी. इस योजना को लेकर आवेदन के लिए सरकार की ओर से कैंप लगाया जा रहा है, 1 से 15 अगस्त तक इन कैंपों में जाकर कोई भी 21 से 50 साल की महिला अपना आवेदन जमा करा सकती है. इस योजना को लेकर पूरे झारखंड की महिलाओं में खुशी देखी जा रही है. वहीं गुमला जिला में भी इस योजना को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
पढ़ें गुमला की महिलाओं ने क्या कहा
वहीं कई जिलों में लगे कैंपों में सर्वर स्लो या डाउन रहने की वजह से महिलाओं को काफी परेशानियों का भी सामना कर पड़ रहा है, महिलाएं घंटों लाइन में लग रही है, लेकिन आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है.वहीं कई जिलों में योजना का आवेदन सुचारु रुप से जमा हो रहा है. गुमला जिला के विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर योजना के लिए महिलाएं आवेदन कर रही है. महिलाओं का कहना है कि निश्चित रूप से सरकार की ये बेहतर योजना है, लेकिन इस योजना को और पहले आ जाना चाहिए था.
योजना काफी विलंब से शुरू हुई-स्थानीय
महिलाओं ने कहा कि योजना का लाभ अगर उन्हें मिलता है तो निश्चित रूप से उनके लिए बहुत बड़ी सहायता होगी, क्योंकि वे लोग गरीब हैं और उनके लिए एक-एक पैसा काफी मायने रखता है. ऐसे में सरकार की ओर से प्रतिमाह एक हजार की दर से साल भर में 12 हजार देने की योजना है वह निश्चित रूप से काफी अच्छी है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर लोगों के अंदर इस बात को लेकर असंतोष है की योजना काफी विलंब से शुरू हुई, जब सरकार आई थी उसी समय अगर योजना को शुरू कर दिया गया होता है तो निश्चित रूप से अब तक उन्हें काफी लाभ मिल जाता है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार