हजारीबाग (HAZARIBAGH) : रंगों का त्योहार होली आने वाला है. ऐसे में चारों तरफ इसकी तैयारी शुरू हो गई है. हज़ारीबाग के समूह भवन में हर्बल गुलाल बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस गुलाल की मांग पूरे राज्य भर से आती है. यहां पर पिछले कुछ वर्षो से गुलाल बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है. इस वर्ष भी पलाश समूह की महिलाएं द्वारा गुलाब, उड़हुल,गेंदा का फूल, बीट, पालक साग, नीम का पत्ता,अरारोट और टेलकम पावडर से गुलाल बनाया जा रहा है. जमशेदपुर के साथ साथ बंगाल में भी इस गुलाल की मांग है.
नहीं होता है कोई साइड इफेक्ट
गुलाल बना रही महिलाओं का कहना है कि इस गुलाल को चेहरे में लगाने से कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. गुलाल पूरी तरह ऑर्गेनिक और केमिकल फ्री है, जिसके कारण त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है. यह उन्हीं चीजों से बनता है जिन्हें हम अपने खानपान में इस्तेमाल करते हैं.
महिलाओं को मिल रहा रोजगार
इस काम से कई महिलाओं को रोजगार मिल है जिससे वो अच्छी आमदनी कर अपने घरों में आर्थिक खुशहाली ला रही है. बता दें हजारीबाग नैंसी सहाय तथा उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संयुक्त रूप से इसे लॉन्च किया है. यह संस्था महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती है. इस संस्थान को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी संचालित करती है. इसके माध्यम से कई महिलाओं रोजगार के साथ आर्थिक समृद्धि प्राप्त हो रही है.
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग