टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-साल 2021 में रांची के ओरमांझी में एक महिला की सर कटी लाश मिली थी, काफी हंगामा हुआ था, बात इतनी बढ़ गयी थी कि सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर भी हमला हो गया था. हालांकि, सुफीया परवीन नाम की इस महिला के हत्या आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था. इस हत्याकांड को लेकर कोर्ट ने गुरुवार को शेख बेलाल और उसकी पत्नी अफशाना खातून को उम्र कैद की साज सुनाई. इसके साथ ही 95-95 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने कहा कि अगर दोनों जुर्माने की राशि अदा नहीं करते हैं, तो फिर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. इस मामले में अदालत ने 25 नवंबर को दोनों को दोषी करार दिया था.
जानिए क्या था पूरा मामला
इस हत्याकांड के चलते काफी बवाल हुआ था और पुलिस के लिए भी सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझाने में काफी मश्शकत करनी पड़ी थी. दरअसल, साल 2021 के जनवरी महीने के पहले हफ्ते में राजधानी रांची से सटे ओरमांझी में सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस की पड़ताल के बाद मालूम पड़ा कि ये लाश मांडर के लोयो गांव की सूफिया परीवन की है. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा, आखिरकार हत्या के आरोप में बेलाल और उसकी पत्नी शब्बो खातून को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक सूफिया की हत्या की वजह अवैध संबध के चलते हुई थी. इस मामले में अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों का बयान दर्ज कराया था . 25 नवंबर को न्यायायुक्त एमके वर्मा की अदालत ने हत्या के आरोपी बेलाल और उसकी पत्नी शब्बो खातून को दोषी माना और 30 नवंबर को सजा सुनाई गई.
पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी सूफिया
पुलिस का दी गई जानकारी में बेलाल ने हत्या के पीछे की कहानी बताई. उसने बताया था कि सूफिया ने उसे पहली पत्नी को छोड़ने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी दी थी. दरअसल, बेलाल पहले आर्म्स एक्ट केस में जेल जा चुका था. सूफिया ने ही उसे भिजवाया था. इस केस में बेल करवाने में उसे काफी पैसे खर्च हुए थे. सूफिया ने इस ममले में केस रफादफा करने का भरोसा दिलाया था. जमानत से बाहर आने के बाद बिलाल ने सूफिया को केस उठाने की गुजारिश की, तो उसने पहली पत्नी को छोड़ने की बात कही. उसकी इस मांग को शेख बेलाल ने ठुकरा दिया, तो सुफिया गुस्से में आ गई. इसके बाद उसे फिर जेल भिजवाने की धमकी दी. बेलाल को इस बात का डर सताने लगा कि सुफिया फिर किसी केस में फंसा कर जेल भिजवा सकती है. इसके चलते उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा. लिहाजा, उसने अपनी पत्नी शब्बो खातून के साथ मिलकर सूफिया को हटाने की योजना बनाई. दोनो पति-पत्नी ने मिलकर सूफिया की ओरमांझी लाकर हत्या कर दी.