चाईबासा(CHAIBSA): कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों में बारूदी सुरंग बिछा कर रखा है. हर दिन इस जंगल में IED ब्लास्ट हो रहे है. अजंदबेड़ा जगंल में पुलिस के अभियान को रोकने के लिए माओवादियों ने IEDबिछा दिया है.इस जंगल में लड़की चुनने गई एक वृद्ध महिला की मौत IED की चपेट में आने से हो गई हैं.महिला के साथ जंगल में गई एक बच्चा भी घायल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर CRPF,जागुआर और जिला पुलिस बल जंगल से शव को बाहर ला कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है वहीं घायल बच्ची को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया है.
घायल महिला गुरबारी तामसोय 62 वर्ष ग्राम अंजदबेड़ा टोला चिडियाबेड़ा निवासी की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं साथ लकड़ी चुनने गई चादु कई तामसोय गंभीर रूप से घायल है. चिकित्सकों के मुताबिक घायल महिला की हालत खतरे से बाहर है.
कोल्हान के जंगलों में सुरक्षा बल लगातार माओवादियों के खात्मे को लेकर अभियान चला रहे है.इस अभियान में एक दर्जन से अधिक सुरक्षा बल के जवान भी IED के चपेट में आने से घायल हुए है.इस जंगल में माओवादी शीर्ष नेता मिशिर बेसरा सहित कई बड़े नक्सली छुपे है. सुरक्षा बल जैसे ही नक्सलियों के करीब पहुंचते है तो नक्सली IED बिछा कर सुरक्षा बालों को निशाना बनाते है.इस अभियान में कई IED भी सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया है.
रिपोर्ट:संतोष वर्मा