दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बलिया कोड़ा गांव से पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम मोनिका उर्फ जीना कुमारी है. जीना कुमारी मूल रूप से गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की रहने वाली है. बता दें कि 3 अगस्त 2017 को गोपीकंदर थाना क्षेत्र में घटित नक्सली वारदात में वह प्राथमिक अभियुक्त है.
गुप्त सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोनिका उर्फ जीना कुमारी अपने ससुराल रामगढ़ थाना क्षेत्र के बलियाकोड़ा गांव आई हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई. गोपीकंदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें बलियाकोड़ा गांव में छापेमारी कर जीना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया. सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. प्रेस वार्ता के बाद महिला नक्सली को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
