गुमला(GUMLA):सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी देश से डायन प्रथा जैसी कुप्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, आये दिन देश में डायन बताकर निर्दोष महालओं की पीट पीटकर हत्या कर दी जाती है, सरकार की ओर से लोगों को अंधविश्वास से जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जाते है, लेकिन आज भी ग्रामीण ईलाकों में महिलाओं की जान जा रही है, आज झारखंड के गुमला जिला से एक ही खबर सामने आई है, जहां घाघरा थाना क्षेत्र के डुको गांव में 60 साल की अधेड़ महिला को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से में वार करके हत्या कर दी.महिला का नाम सावित्री देवी है.हत्या की जानकारी जैसे ही घाघरा पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना के संबंध में मृतक के पति सीताराम महतो ने बताया कि वह बैल चराने के लिए गया था,जैसे ही वह घर लौटा तो देखा घर बाहर से बंद है.घर का दरवाजा खोलकर अंदर जब घुसा तो उसकी पत्नी जमीन पर गिरी हुई थी और खून से लथपथ थी और उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद वह स्थानीय मुखिया के माध्यम से घाघरा थाना को सूचना दिलाया. इधर थाना प्रभारी पूरे मामले की पड़ताल में जुट गए हैं और अलग-अलग बिंदुओं पर जांच भी कर रहे हैं. थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हत्या की सूचना पर सावित्री देवी का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, हत्या किन वजहों से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है,लेकिन जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसे जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
डायन बिसाही के संदेह में हत्या होने की आशंका
डायन बिसाही के संदेह में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. सावित्री के आस-पड़ोस के लोग उसकी हत्या के बाद भी उसके घर के पास नहीं आ रहे थे, सभी लोग दूर-दूर से खड़ा होकर देख रहे थे.दबे जुबान लोग कह रहे थे कि डायन के आरोप में आखिरकार सावित्री को मार ही दिया गया. हालांकि ग्रामीण स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर रहे थे.
4 वर्ष पूर्व भी डायन बिसाही के आरोप में किया गया था मारपीट
4 वर्ष पूर्व भी डायन बिसाही का आरोप लगाकर सावित्री व उसके पति के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट किया था. जिसके बाद दोनों ही पति-पत्नी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत थाना में दिया था, लेकिन बाद में पूरे मामले को गांव में ही पंचायती करके दबा दिया गया था. जिसका नतीजा यह है कि आज सावित्री को अपना जान गंवाकर चुकाना पड़ा.डायन बिसाही का आरोप में मारपीट करने का आरोप गांव के ही लोगों के ऊपर सावित्री और उसके पति के द्वारा लगाया गया था.
मृतक सावित्री के दोनों बेटे बाहर कमाने गए हैं
सावित्री के दो बेटे और एक बेटी है.दोनों ही बेटे का शादी हो गयी है और बेटी की भी शादी हो गई है.सावित्री की हत्या के बाद दोनों बेटा अपनी मां का अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए. दोनों बेटा बाहर ईट भट्ठा कमाने के लिए चले गए हैं.वही बेटी बगल के गांव में ही ब्याही गई थी,जिसके चलते वह अपनी मां की हत्या का सूचना पा कई अपने गांव रुको आई. मृतक बेटी और पति सीताराम का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार