जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल का विवादों से काफी पुराना रिश्ता है. आए दिन किसी ना किसी विवाद के चलते एमजीएम अस्पताल अपनी सुर्खियां अखबारों में बनाए रखता है. अभी हाल के दिनों में एमजीएम अस्पताल में एक बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई की थी. जिसके बाद यह जमकर हंगामा हुआ था. अभी मामला ठिक तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक और मामले से एमजीएम अस्पताल पर सवाल खड़े कर दिया है.
रविवार को एक महिला की हुई मौत
बता दें कि रविवार को एक महिला की मौत एमजीएम अस्पताल में हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार साकची नेहरू कॉलोनी निवासी ललन शर्मा की पत्नी मालती देवी 33 को प्रसव पीड़ा के बाद सोमवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच रविवार यानी आज अचानक मालती की मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जैसे ही परिवार वालों को महिला की मौत की जानकारी मिली तो परिजनों ने अस्पताल वालों पर गंभीर आरोप लगाने लगे. इस घटना के बाद महिला के पति ललन शर्मा का कहना है कि मई 2022 में उसकी शादी हुई थी.पिछले सप्ताह सोमवार को पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. रविवार सुबह अस्पताल में नर्स ने उसे एक इंजेक्शन दिया जिसके बाद से पत्नी बेड से उठी ही नहीं. ललन ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है.
फिलहाल, इस मामले में अस्पताल वाले कुछ भी कहने से इनकार कर रहे है. लेकिन दूसरी ओर परिवार वाले अस्पताल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगा रहे है. उनका कहना है कि मामले की सही से जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.