आरा(AARA): बिहार के आरा से हावड़ा के लिए निकली 58 वर्षीया प्रभावती देवी को शायद यह अंदाजा नही होगा की यह उनकी अंतिम यात्रा होने वाली है. प्रभावती अपने पुत्र के साथ आरा स्टेशन सेअमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में हावड़ा के लिए चढ़ी थी. उनका S5 बोगी में रिज़र्वेशन था. जैसे जैसे ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी वैसे वैसे प्रभावती अपने बेटे से हंसी खुशी बात कर रही थी. ट्रेन जब जसीडीह स्टेशन से निकली वैसे ही प्रभावती देवी के स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं लगने लगा. उनके बेटे ने टीटी से संपर्क किया. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है और चलती ट्रेन में ही उनकी मौत हो गई. इसी बीच अगला स्टेशन मधुपुर आने वाला था. टीटी ने मधुपुर स्टेशन प्रबंधक से सम्पर्क साधा. ट्रेन रुकी और मधुपुर जीआरपी ने प्रभावती देवी का शव उतार कर कब्जे में ले लिया. मृतिका के साथ चल रहे उनका पुत्र ने बताया कि वो बीमार चल रही थी. शायद बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गयी होगी. चलती ट्रेन में पल भर में बेटा के सर से माँ की ममता छीन गया और लाचार बेटा चाह कर भी कुछ नही कर पाया. इधर जीआरपी द्वारा पंचनामा कर शव को बेटा को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा