रांची/चतरा: पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट से संसद पहुंचे कालीचरण सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई उनके नजदीकी सूत्रों के अनुसार उनके सीने में दर्द उठा.जिस समय दर्द उठा उस समय वे एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. फिर उन्हें चतरा के सदर अस्पताल ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
रांची में भर्ती कराया गया सांसद कालीचरण सिंह को
चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.उसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस से रांची लाया गया.रिम्स पहुंचने पर उन्हें इमरजेंसी कार्डियक डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया.डाक्टरों ने ईसीजी किया. फिर उन्हें वार्ड में भर्ती कराया गया है.
रास्ते में एंबुलेंस में क्या हुआ जरूर जानिए
सरकारी एंबुलेंस से चतरा सांसद कालीचरण सिंह को लाया जा रहा था.रास्ते में एंबुलेंस का तेल खत्म हो गया.उसके बाद तेल भराया गया.चतरा सांसद के एक करीबी ने कहा कि एंबुलेंस में तेल खत्म हो गया,यह लापरवाही है.सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.एक सांसद के साथ यह हो सकता है तो समझा जा सकता है कि आमलोगों के साथ क्या हो सकता है.सांसद को देखने के लिए सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, अनेक भाजपा नेता रिम्स पहुंचे थे.