☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद के जमीन कारोबारी अजय पासवान की हत्या किस हथियार से की गई, नहीं हो पाएगा इसका खुलासा, जानिए क्यों

धनबाद के जमीन कारोबारी अजय पासवान की हत्या किस हथियार से की गई, नहीं हो पाएगा इसका खुलासा, जानिए क्यों

धनबाद(DHANBAD) : जमीन कारोबारी अजय पासवान की हत्या किस हथियार से की गई थी, अब इसका पता नहीं चल पाएगा. अजय पासवान के शरीर का बुलेट कहीं गुम हो गया है. आखिर बुलेट शरीर से कैसे निकला, इसको लेकर मत भिन्नता है. पोस्टमार्टम में बुलेट नहीं पाया गया, तो एक्सरे भी हुआ. लेकिन, शरीर में गोली नहीं मिली. बुलेट नहीं मिलने के डॉक्टर कई कारण बताते हैं. अजय पासवान के शरीर में गोली नीचे धंस कर ऊपर की तरफ निकली है. गोली उनके गर्दन में मारी गई थी, जो स्पाइनल कॉर्ड को छेद दी थी. हो सकता है कि गोली किसी रास्ते बाहर निकल गई हो या फिर मूवमेंट के दौरान निकलकर शरीर से गिर गई हो. हालांकि डॉक्टरों ने बुलेट को खोजने की पूरी कोशिश की. अजय पासवान शरीर में कोई ऐसा घाव भी नहीं मिला है, जिसे यह कहा जा सके कि गोली एक तरफ से मारी गई और दूसरी तरफ से शरीर को छेदती हुई निकल गई. अजय पासवान का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. 

अजय पासवान के शरीर का एक्स-रे भी हुआ

लाश का एक्सरे कराने की यह कोई पहली घटना नहीं है. सूचना के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के शरीर का भी एक्सरे कराया गया था. उनके शरीर में तो गोलियों के काफी निशान थे. इसलिए भी एक्सरे कर  डॉक्टरों ने गोली खोजने की कोशिश की थी. अजय पासवान की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या तब हुई जब उन्होंने रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए बनाए गए पंडाल में प्रवेश किया था. गोली मारने वाले वहां पहले से ही मौजूद थे.  उन्हें पक्की सूचना थी कि अजय पासवान यहां जरूर आएंगे. अजय पासवान ने जैसे ही पंडाल में प्रवेश किया, पीछे से उन पर गोली दाग दी गई. वह वहीं गिर गए, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले में बगुला बस्ती के जय मंगल हाजरा, प्रह्लाद हाजरा और जगन्नाथ हाजरा को खोज रही है. थाने में इस सिलसिले में दर्ज मुकदमे में इन तीनों के अलावा अजय पासवान के पार्टनर रहे समीर मंडल की पत्नी स्वीटी मंडल को भी आरोपी बनाया गया है. अजय की पत्नी अंजली ने पुलिस को बताया कि वह लगातार धमकी दे रही थी. 

अजय पासवान के मित्र सत्येंद्र हाजरा ने पुलिस को दिया है बयान

पुलिस को अजय पासवान के मित्र सत्येंद्र हाजरा ने बयान दिया है कि सोमवार की रात करीब 9 बजे बगुला  बस्ती स्थित निरंजन हजरा के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचते ही अजय को गोली मार दी गई. वे उस समय अजय पासवान के साथ पंडाल में अंदर जा रहे थे. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई है. टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस पूरे विवाद में एक जमीन है, जिसकी खरीद- बिक्री के लिए यह विवाद चल रहा था. अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल की भी दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में भी जयमंगल का नाम सामने आया था. पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था. लेकिन अजय पासवान हत्याकांड में समीर मंडल की पत्नी स्वीटी मंडल आरोपी बनाई गई है. देखना है कि इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस कब और कैसे करती है.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Published at:07 Dec 2022 06:34 PM (IST)
Tags:Dhanbad land trader Ajay Paswan was murderedDhanbad Dhanbad land trader Dhanbad land trader Ajay Paswan land trader Ajay Paswandhanbad crime dhanbad police thenewspost
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.