जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):अब जमशेदपुर में गुमशुदा लोगों को खोजना आसान काम हो गया है, क्योंकि टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओर से एक नई पहल की गई है. जिसमें गुमशुदा लोगों को आप आसानी से खोज सकते हैं. रेलवे स्टेशन की ओर से एक नोटिस बोर्ड लगाया गया जिसमें गुमशुदा लोगों का फोटो पता और मोबाइल नंबर दर्ज होता है.जब भी कोई जान पहचान के लोग गुमशुदा लोगों की फोटो देखते हैं तो उन्हें अपनों से मिला देते हैं. अब तक बहुत गुमशुदा लोगों को परिजन से मिलाया जा चुका है.
अब गुमशुदा लोगों को खोजना हुआ आसान!
जमशेदपुर के जितने भी थाने में गुमशुदा लोगों के लिए प्राथमिक दर्ज कराई जाती है. उनके परिजन टाटानगर रेलवे स्टेशन से संपर्क करते हैं, और उनका फोटो पता और मोबाइल नंबर जमा करवा देते हैं. जिससे गुमशुदा को खोजा जा सकता है.
टाटानगर रेलवे स्टेशन की नई पहल
वही आपको बताएं कि किसी भी गुमशुदा का फोटो टाटानगर रेलवे स्टेशन के बॉर्डर पर नोटिस बोर्ड पर लगाने के लिए एक प्रक्रिया बन गयी है. जिसके तहत आपको टाटानगर रेलवे स्टेशन की ओर से एक फॉर्म दिया जाता है.जिसमें गुमशुदा का फोटो, मोबाइल नंबर भरना होता है और फिर उसे टाटा नगर स्टेशन में जमा करना है.इसके बाद चेक करने के बाद रेलवे की ओर से नोटिस बोर्ड पर फोटो चिपका दिया जाता है.