दुमका(DUMKA): कथित जमीन घोटाला मामले में बेल मिलने पर हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले. चंपाई सोरेन को सीएम की कुर्सी से बेदखल कर सत्ता की बागडोर अपने हाथों में थाम लिया. सीएम के रूप में शपथ लेते ही हेमंत सोरेन पूरी तरह विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
हेमंत के जेल में रहते लोक सभा चुनाव में इंडी गठबंधन को मिली सफलता, अब जेल से बाहर रहकर विधान सभा चुनाव में जीत का परचम लहराने की तैयारी
हेमंत के जेल में रहते इंडी गठबंधन को झारखंड में लोक सभा चुनाव में सफलता मिली. हेमंत सोरेन उस सफलता को सीएम के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव तक जारी रखना चाहते हैं. तभी तो राज्य सरकार द्वारा नित नई योजनाओं की शुरुवात हो रही है.
चुनाव के मद्देनजर मील का पत्थर साबित होगा सीएम मंईयां सम्मान योजना
हाल के दिनों में राज्य सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुवात की गई है. 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं के बैंक खाते में सरकार एक हजार रुपया प्रत्येक महीने देगी. हाल के दिनों में झारखंड में सभी दलों के लिए राजनीति का केंद्र बिंदु रहे पाकुड़ से इस योजना को लांच किया गया. उसके बाद सीएम प्रमंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों के बैंक खाता में रुपया पहुचा रहे हैं.
मंगलवार को जामा विधानसभा के पंदन पहाड़ी मैदान में आयोजित है सीएम मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह
इसी कड़ी में 27 अगस्त यानी मंगलवार को दुमका जिला के जामा विधान सभा क्षेत्र के पंदन पहाड़ी मैदान में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रमंडल के विभिन्न जिलों से काफी संख्या में लाभुक कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे. जिसके सामने सरकार अपनी उपलब्धियों के साथ साथ आगामी कार्य योजना का ब्यौरा रखेगी.
महिलाओं का वोट पक्का करने में जुटी हेमंत सरकार
झारखंड में चंद महीनों बाद विधान सभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी तौयारी में जुटी है. इसी कड़ी में इंडी गठबंधन की सरकार आधी आबादी यानी हर वर्ग की महिलाओं के वोट को पक्का करने में जुटी है. सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लागू कर महिलाओं को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित कर रही है. योजनाओं को लाभुक इस रूप में नहीं देख रही है कि मात्र एक हजार रुपये मिल रहा है, बल्कि वो देख रही है कि अगर किसी घर मे 5 लाभुक है तो उस घर मे ₹5000 प्रति महीने आएगा जो एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए मायने रखता है.
जिस योजना से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुई महिलाएं उसका फायदा मिला है सरकार को
राजनीति के जानकार बताते हैं कि सरकार की जिस योजना से महिलाएं प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुई है, उसका लाभ सरकार को मिला है. उज्ज्वला योजना का लाभ केंद्र की मोदी सरकार को मिला तो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने पर उत्तर प्रदेश में योगी की ताजपोशी हुई. बिहार में शराबबंदी का फायदा नीतीश कुमार को मिल रहा है. इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि मंईयां योजना का लाभ हेमंत सोरेन को आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा