जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में गर्मी ने दस्तक दे दिया है, जिसको देखते हुए मिट्टी के घड़े, मिट्टी के डिजाइनदार सुराही की डिमांड बढ़ चुकी है.वहीं इसके साथ ही इस बार गुजरात के बने मिट्टी के रंग बिरंगे घड़े लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लौहनगरी जमशेदपुर में गर्मी को देखते हुए इन दिनों देसी फ्रिज की बिक्री बढ़ गई है, क्या आम क्या खास सभी देसी फ्रिज की ओर खिंचे चले आ रहे हैं.
गुजरात के मिट्टी के बने रंग बिरंगे घड़े और सुराहियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं
वहीं कुम्हारों की माने तो इस बार गुजरात के मिट्टी के बने रंग बिरंगे घड़े और सुराहियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, लोग इसे काफी पसंद कर रहे है और इसकी बिक्री भी खूब हो रही है, जिससे कुम्हारों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं यदि घड़े और सुराहियों की बात करें तो शहर के स्थानीय लोगों ने भी इसकी खूब तारीफ की है, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आप मिट्टी के घड़े या सुराही में पानी रख कर पीते है तो यह काफी फायदेमंद साबित होता है.
यदि आप मिट्टी के घड़े और मिट्टी की सुराहियों का इस्तेमाल करेंगे तो आप निरोग रहेंगे
आपको बताये कि गर्मी के दिनों में आप यदि डीप फ्रिज का पानी पीएंगे तो बीमार पड़ने की संभावना रहती है, लेकिन यदि आप मिट्टी के घड़े और मिट्टी की सुराहियों का इस्तेमाल करेंगे तो आप निरोग रहेंगे, लोगों का यह भी मानना है कि जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है लोकल फॉर वोकल वह भी पूरा होगा.वहीं जब आप अपने देश के मिट्टी से बने घड़े और सुराही खरीदते है तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और अपने देश के कुम्हारों का रोजगार भी चलता रहेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा