☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

देवघर: नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ मेला की शुरुआत, भव्य कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

देवघर: नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ मेला की शुरुआत, भव्य कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

देवघर(DEOGHAR): देवघर के चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा शिव मंदिर प्रांगण के यज्ञ मैदान में आज से नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ सह मेला का विराट आयोजन किया जा रहा है. इस महायज्ञ की शुरुआत गाजे-बाजे और भव्य कलश यात्रा से शुरू हुई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण से निकलकर घिया पोखरा पहुंचे. जहां पंडितों द्वारा विधि विधान से जल पूजन कराया गया. इसके बाद सभी श्रद्धालु जल लेकर ऊपर चितरा, गेस्ट हाउस चौक, न्यू कॉलोनी, अंबेडकर चौक, तिवारी चौक, गांधी चौक होते हुए चितरा  हटिया मैदान स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचे वहां से पुनः वापस यज्ञ मैदान स्थित हवन कुंड के पास पहुंच कर श्रद्धालुओं ने कलश को विधि विधान से रखा. कलश यात्रा में चितरा सहित आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा के दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि कलश कम पर गयी थी. श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 8 हज़ार और यज्ञ समिति के पास कलश मात्र 5 हज़ार ही उपलब्ध थी. भव्य कलश यात्रा से चितरा सहित आसपास के क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. बता दें कि यह कलश यात्रा करिब चालीस वर्षों से आयोजित कि जा रही है.  इसी यज्ञ में झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार और बंगाल से भी लोग शामिल होते हैं. यज्ञ के आयोजन में झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, स्थानीय विधायक रंधीर सिंह, झामुमो नेता परिमल सिंह, प्रशांत शेखर,पूर्व विधायक चुन्ना सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. प्रतिदिन यज्ञ मंडप में हवन, पूजन के अलावा रात्रि में मुख्य मंच से देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाले कलाकारों द्वारा भागवत कथा, रामकथा, भजन, कीर्तन आदि की प्रस्तुति दी जाएगी.

यज्ञ में ये होंगे शामिल

आयोजित यज्ञ में मुख्य रूप से काशी सुमेरू मठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती द्वारा अपने आशीष वचनों से भक्तों को सनातन धर्म का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसके अलावा यूपी चित्रकूट धाम से रामकथा वाचक राजीव लोचन जी महाराज संगीतमय रामकथा की प्रस्तुति करेंगे. साथ ही अंतरराष्ट्रीय राम कथा वाचिका पंडित गौरांग गौरी जी संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति करेंगी. वहीं फ़िल्मी दुनिया में पहचान बनाने वाली गायिका कविता पौडवाल के भजनों का आनंद श्रद्धालु ले सकेंगे. भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी द्वारा राजस्थानी झांकी के साथ भजनों की प्रस्तुति की जाएगी. भजन गायिका सोना जाधव इंदौर मध्य प्रदेश के द्वारा झांकी और भजन का आनंद श्रद्धालुओं को मिलेगा. साथ ही वृंदावन धाम से भजन गायक उत्कर्ष पांडे - प्रशांत चतुर्वेदी, कानपुर से भजन गायिका लकी बाजपेई, कोलकाता से झांकी के साथ भजन गायक रंजीत मेहंदी और पुष्प लता मुखर्जी, भजन गायक धीरेन्द्र कुमार, बंगला बाउल जयदेव तिवारी और बरूण दास के भक्तिमय संगीत का आनंद श्रद्धालुओं को मिलेगा.

मेला का भी होता है आयोजन

9 दिवसीय इस यज्ञ में शामिल होने वाले हर उम्र के लोगों के लिए मेला भी लगाया जाता है. जहाँ तारामाची, मौत का कुंआ, ब्रेक डांस, रसियन झूला, ड्रेगन ट्रेन सहित चंदन नगर कोलकाता के विद्युत सज्जा आकर्षक का मुख्य केंद रहता है. मेला लगने और यज्ञ के आयोजन से रोजगार के दरवाजा खुल जाता है. इन 9 दिनों में दूर दराज और अन्य जिलों से आये व्यापारी अपना अपना दुकान लगाकर स्थानीय लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करवाते है. मेला में पुलिस की बेहतर व्यवस्था रहती है. पूरे मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाती है.

रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा

Published at:25 May 2023 11:29 AM (IST)
Tags:With the aim of mutual brotherhoodworld peacethe nine-day Shiv Shakti MahayagyaMela started
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.