खूंटी (KHUNTI): झारखंड के खूंटी जिले में एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा मैना के चूजे को पकड़ने के लिए पेड़ के खोखले हिस्से में हाथ डाला. लेकिन पहले से ही वहां मौजूद जहरीले सांप ने उसे डंस लिया, जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अस्पताल ना ले जाने जगह झाड़-फूंक में लग गए परिजन
यह घटना खूंटी जिले के तोरपा थाना के तिरला गांव की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि 13 साल का आकाश भेंगरा मैना का चूजा उतारने के लिए इमली पेड़ में चढ़ा था. बच्चे ने जैसे ही मैना वाले खोढ़र में हाथ डाला, तो वहां मौजूद विषैले सांप ने उसे डस लिया. बच्चे ने घरवालों को भी सांप द्वारा डसे जाने की बात बतलाई थी. लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने की जगह झाड़-फूंक में लग गए. लेकिन जब झाड़-फूंक से बच्चे की हालत और ज्यादा खराब हो गई. तो उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सर्पदंश से ज्यादा झाड़-फूंक से जाती है जान
बता दें कि बारिश आते के साथ ही झारखंड में सर्पदंश के मामले भी बढ़ने लगे हैं. लेकिन ज्यादा तर जान केवल इस लिए चली जाती है. क्योंकि देहात इलाकों में लोग अंधविश्वास के कारण डॉक्टरों से ज्यादा झाड़-फूंक करने वालों पर विश्वाश करते है. उन्हें लगता है कि झाड़-फूंक से पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाएगा. या यू कहे कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर नहीं होने के कारण ज्यादा तर लोग झाड़-फूंक पर विश्वास करते हैं .