रांची(RANCHI)- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. छोटे से इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है. अब सवाल यह उठ रहा है कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद क्या भाजपा को विधायक दल का नया नेता मिलेगा. यह सवाल राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में बाबूलाल मरांडी
इस विषय पर भाजपा के अंदर भी चर्चा हो रही है और बाहर भी. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी दिल्ली गए थे. पद ग्रहण से पहले वे 3 दिनों तक दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से मिले थे. बताया जा रहा है कि विधायक दल के नेता के संबंध में चर्चा हुई है.
आज होने वाली है विधायक दल की बैठक
भाजपा विधायक दल की बैठक 27 जुलाई को शाम 7 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. सदन के अंदर क्या स्टैंड अपनाया जाना है, इस पर भी मंत्रणा होनी है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वे प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. पार्टी के संविधान के अनुसार एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत लागू है. ऐसे में सवाल लाजमी है कि विधायक दल का नेता कोई दूसरा होना चाहिए. क्योंकि बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं. भाजपा के एक विधायक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि संभव है कि विधायक दल का नेता कोई नया चेहरा हो. यह इस सत्र के दौरान होता है या नहीं, यह संशय है. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक आज है. देर शाम मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक होगी.
