रांची(RANCHI): झारखंड हाई कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. झारखंड हाई कोर्ट में शाम चार बजे से सुनवाई शुरू होगी. आज की सुनवाई में ईडी की ओर से कोर्ट में दलील दी जानी है.इससे पहले सोमवार को भी कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें हेमंत के वकील कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा था. जिसके बाद ईडी की ओर से पक्ष रखने के लिए बुधवार का समय निर्धारित किया गया है.
ईडी की ओर से लगातार बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने 8.85 एकड़ जमीन को कब्जे में लिया था. इस मामले में कई साक्ष्य भी ईडी ने PMLA कोर्ट में रखा था. इस मामले में हेमंत सोरेन ने अपने पद का दुरुपयोग कर जमीन कब्जा करने का काम किया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि जो आरोप लगाए गए हैं वे सारे आधारहीन हैं.इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. मालूम हो कि हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पीएमएलए की विशेष अदालत में 13 मई को खारिज कर दी थी. 31 जनवरी को ईडी नई जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था उसके बाद उनसे रिमांड पर पूछताछ की गई थी. इस मामले में हेमंत सोरेन समेत पांच को चार्जशीटेड आरोपी बनाया गया है.