धनबाद(DHANBAD) : बाघमारा के बेनिडीह साइडिंग में सीआईएसएफ की गोली से मारे गए प्रीतम चौहान की पत्नी को गम और गुस्सा दोनों है. एफ आई आर की कॉपी मिलने के बाद वह नाराज है और धमकी दी है कि उसे न्याय नहीं मिला तो डीसी कार्यालय के सामने बच्चों संग आत्मदाह कर लेगी. दरअसल सोनिया देवी को थाने से केस की कॉपी मिली है. उसने पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि गोलीकांड में सभी लोगों पर केस दर्ज नहीं हुआ तो डीसी, एसपी ऑफिस के समक्ष अपने बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी. सोनिया देवी का आरोप है कि थाना में पूर्व में दी गई शिकायत के अनुसार पुलिस ने केस नहीं किया है. सीआईएसएफ जवानों के अलावा बीसीसीएल प्रबंधन अवैध कोयला डिपो संचालक एवं उनके साथियों पर एफ आई आर होनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. पुलिस उन लोगों को बचा रही है.
बात करने गए थे पति और पुलिस ने चला दी गोली
सोनिया देवी का यह भी कहना है कि कोयला चोरी से मेरे पति का कोई लेना देना नहीं था. कोयला माफिया द्वारा कोयले का अवैध खनन कराया जाता है. घटना के दिन मेरे पति उनको समझाने गए थे कि मेरे घर की तरफ से कोयला लेकर ट्रैक्टर नहीं पार करें, इसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इसी बीच गोली चला दी गई और उनकी मौत हो गई. बहरहाल पुलिस आगे जो भी कार्रवाई करें लेकिन कोयलांचल में यह चर्चा जोरों पर है कि प्रशासन पुलिस जवानों के खिलाफ एक्शन के मूड में है. जिस दिन घटना घटी थी, उसी दिन से हल्ला हो रहा था कि इलाके में जो लोग अवैध खनन करा रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती और आगे भी कुछ नहीं करेगी. घटना होने के बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही. इसको लेकर पुलिस पर ताबड़तोड़ सवाल दागे जा रहे हैं. पुलिस पर आरोप है कि कोयला चोरी का धंधा चलाने वालों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं होती. इनके साथ सभी निरोधात्मक एजेंसियों के मधुर संबंध होते हैं. एफ आई आर होने के बाद इस बात की पुष्टि भी हो रही है. अब देखना है इस मामले में पुलिस एफ आई आर में कोयला चोरी गिरोह चलाने वाले संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा करती है अथवा वह करवाई से अलग रखे जाते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद