रांची(RANCHI): झारखंड में गर्मी बेतहाशा पड़ रही है. बुधवार को भी राजधानी राज्य समिति पूरे प्रदेश में हीटवेव और लू चलती रही. लोग परेशान रहे. मंगलवार की तुलना में रांची का तापमान बुधवार को अधिक रहा. रांची में या तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के 14 जिलों में बुधवार को भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. गोड्डा में सबसे अधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जमशेदपुर का तापमान 44.1 डिग्री दर्ज किया गया.
सड़क पर कम दिख रहे लोग
बुधवार को रांची में तापमान अधिक होने के बावजूद लोग छात्र संगठनों के झारखंड बंद के कारण सड़कों पर कम थे.वाहनों की आवाजाही कम थी. बेहद जरूरी काम से ही लोग घरों से निकले. बंद कराने वाले लोग बेशक सड़कों पर थे. मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार डाल्टनगंज, बोकारो, चतरा, देवघर, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
डॉक्टर की अपील खाली पेट बाहर ना निकले
राजधानीवासियों का कहना है कि अप्रैल महीने में इस तरह की गर्मी पड़ रही है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं. मजबूरी में लोगोंं को घरों से बाहर निकलना पड़ता है.लू या हीटवेव की चपेट में लोग आ रहे हैं.डाक्टरों का कहना है कि जब भी लोग घरों से बाहर निकलें तो वे खाली पेट नहीं निकलें और पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीकर निकलें. कोशिश यह करनी चाहिए कि सर पर कोई सूती वस्त्र गमछा या तौलिया रख लें.इधर बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति के कारण लोगों को गर्मी में भारी परेशानी को झेलना पड़ रहा है. घंटों बिजली गायब रही है सुबह हो या दोपहर या फिर रात बिजली आपूर्ति निर्बाध नहीं है. राजधानी रांची में जब यह हाल है तो दूसरे जिलों की कल्पना सहज की जा सकती है.