सिमडेगा (SIMDEGA) : सिमडेगा जिले में अपने दल से बिछड़े हुए हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का दल कई गांव में उत्पात मचा रहा है. ऐसा में एक और घटना सामने आई है जहां हाथियों ने बलियाजोर स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दीवार तोड़ दिया, इतना ही नहीं हाथियों ने बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए रखे करीब दो बोरा चावल को कुछ खाया कुछ बर्बाद कर दिया इसके अलावा दाल व आलू को भी चट कर गए. ऐसी परिसतिथि में आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घट सकती हैं. अभी तो इन हाथियों ने बच्चों के खाने को नुकसान पहुंचाया है, वही कल को ये हाथी बच्चों को या आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा सकते है.
स्कूल परिसर की बागवानी भी तहस-नहस
हाथियों ने विद्यालय में रखे मध्याह्नन भोजन का लगभग 2 बोरा चावल कुछ खाया तो वही कुछ बर्बाद कर दिया. वही दाल-आलू भी चट कर गए. स्कूल परिसर की बागवानी को भी तहस-नहस कर डाला. आधी रात में ग्रामीणों ने दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. वही विद्यालय के शिक्षक महेंद्र उरांव ने कहा कि घटना रविवार रात्रि की है. इस मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी गई है.
रिपोर्ट: अमित रंजन