रांची(RANCHI) - मामला रांची जिले के रातू थाना अंतर्गत का है. यहां एक हत्या हुई थी.15 मई, 2019 को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के भाई की पत्नी सुषमा लकड़ा ने रातू थाने में मामला दर्ज कराया था. हत्या का आरोप मृतक की पत्नी पर लगा.
क्या हुआ था पूरा मामला
इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है.पति मरियानुस टोप्पो की हत्या हथोड़ा से सिर पर वार करके कर दी गई थी. पति-पत्नी के बीच कुछ मुद्दे पर विवाद हुआ था. उस वक्त पति शराब के नशे में था. झंझट इतना बढ़ गया कि पत्नी मरियम टोप्पो ने घर में रखे हथौड़े से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. घटना स्थल पर ही पति की मौत हो गई. इस मामले में रातू थाना में 119/19 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अभियोजन पक्ष के द्वारा इस संबंध में 9 गवाह पेश किए गए थे.
कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया जानिए
लगभग 4 साल बाद यह फैसला आया है. पत्नी मरियम टोप्पो को अपर न्यायायुक्त मनीष रंजन की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. अभियोजन पक्ष ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है.