दुमका (DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ढाकोडीह गांव में पति ने लाठी डंडे से पीट कर पत्नी की हत्या कर दी और शव को जला दिया. घटना 16 अगस्त की है. मृतका की पहचान सामोलि मुर्मू के रूप में की गई है. इस घटना में मृतका सामोलि मुर्मू की बहन मकू मुर्मू ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर आरोपी रुबिल उर्फ रूबीलाल हेंब्रम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.
प्राथमिक की दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कांड के त्वरित अनुसंधान का आदेश थाना प्रभारी अरबिंद कुमार को दिया. अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में छापामारी दल द्वारा पत्नीहंता पति को घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया. जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा को बरामद किया गया. साथ ही शव जलाने वाले स्थान से मृतका के शव का अवशेष भी जप्त किया. समाहरणालय स्थित एसपी सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अवैध संबंध के शक में पति रुबिल द्वारा अपनी पत्नी समोली मुर्मू की हत्या कर शव को जला दिया था.
रिपोर्ट. पंचम झा