टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को ईडी ने 16 तारीख को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तार बुलाया था. लेकिन, वो हाजिर नहीं हुए थे. उनकी गैरमोजूदगी तरह-तरह के सवाल खड़े कर रही थी. माना जा रहा था कि आगे भी वो इस तरह ईडी के समन को दरकिनार करेंगे.
हालांकि, इन तमाम बातो पर सीएम के प्रेस सलाहकार पिंटू ने पत्र के जरिए ईडी को जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाय अब देखना है कि जांच एजेंसी का इस पर क्या रुख होता है और इस पत्र को पढ़ने के बाद क्या अगली प्रतिक्रिया होती है. दरअसल, पिंटू से साहेबगंज में 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ की जानी है.
3 जनवरी को छापेरमारी
बता दे कि इस साल की तीन जनवरी को पिंटू के ठिकानों पर भी ईडी ने छापामारी की थी. उस समय ईडी को कई दस्तावेज मिले थे, जिसमे कुछ संदिग्ध भी थे. अब इन्ही के संबंध में ईडी को पिंटू से जानकारी लेना चाहेगी. गौरतलब है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी ईडी पूछताछ करेगी . इससे पहले ईडी के सात समन को हेमंत सोरेन दरकिनार कर चुके थे. इसके बाद आठवें समन पर सोरेन पूछताछ के लिए राजी हुए
ईडी ने लिखा था पत्र
मालूम हो कि ईडी के समन की बार-बार नजरअंदाज करने के बाद. शनिवार को कड़े शब्दों में सीएम सोरेन को पत्र लिखा था, जिसमें जांच एजेंसी ने उनसे सीधा-सीधा पूछा कि वह 16 से 20 जनवरी के बीच आएंगे या बुलाएंगे स्पष्ट करें. इस बाबत ईडी ने साफ किया था कि उनका समन संवैधानिक है. इसके साथ चेतावनी भी दी थी कि वह पीएमएल अधिनियम के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल कर बड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं.